Bad Antogast
02 Oct 1996
Germany
BALANCE AND DISCIPLINE
People who are free, regret that they don't have discipline. They keep promising that they will become disciplined. People who are disciplined look for the end. (Discipline is not an end in itself, it is a means.)
Look at the people who have no discipline; they are miserable. Freedom without discipline is absolute misery. Discipline without freedom is suffocating.
Orderliness is monotonous and chaos is stressful.
We have to make the discipline free and the freedom disciplined.
People who are in company all the time, they look for the comforts of solitude. People who are in solitude, feel so lonely and want to be in company.
People who are in a cold place want to be in a warm place. People who are in a warm place love something cool.
This is the dilemma of life: Everyone is looking for perfect balance. Perfect balance is like a razor's edge. It can only be found in the self.
There is no road to this town and there are no steps to this house.
How do you get in? Figure it all out.
साप्ताहिक ज्ञानपत्र ०६९
२ अक्टूबर , १९९६
जर्मन अकादमी , बाद अन्तगसत, जर्मनी
सम्पूर्ण संतुलन
जो व्यक्ति स्वतन्त्र है, उन्हें यह खेद है कि उनमें अनुशासन नहीं। वे बार-बार प्रतिज्ञा करते है कि वे कुछ संयम में रहेंगे।
जो व्यक्ति नियंत्रण में रहते है , वे उसके समाप्त होने का इन्तजार करते है। अनुशासन अपने-आप में अंत नहीं, एक साधन है।
उन व्यक्तियों को देखो जिनमें जरा भी अनुशासन नहीं है; इनकी अवस्था दयनीय है। अनुशासन-हीन स्वतंत्रता अति दुखदायी है। और स्वाधीनता के बिना अनुशासन से भी घुटन होती है। सुव्यवस्था में नीरसता है और अव्यवस्था तनावपूर्ण होती है। हमें अपने अनुशासन को आजाद व स्वतंत्रता को अनुशासित करना है।
जो व्यक्ति हमेशा साथियों से घिरे है , वे एकांत का आराम ढूँढ़ते है। एकांत में रहने वाले व्यक्ति अकेलापन अनुभव करते है और साथी ढूँढ़ते है। ठण्ड में रहने वाले लोग गर्म स्थान चाहते है ; गर्म प्रदेश में रहने वाले ठण्ड पसन्द करते है। जीवन की यही विडंबना है।
प्रत्येक व्यक्ति सम्पूर्ण सन्तुलन की खोज में है।
सम्पूर्ण संतुलन तलवार की धार की तरह है।
यह सिर्फ आत्मा में ही पाया जा सकता है।
🌸जय गुरुदेव 🌸